यह नया फीचर सबसे पहले Super Grok सब्सक्राइबर्स यूजर्स के लिए मौजूद होगा, जिसकी कीमत 2500 रुपये प्रति महीने होगी।
Grok: Elon Musk अपने यूजर के लिए नए-नए अपडेट लाते रहते हैं। इस बीच अब उनकी AI कंपनी Grok ने अपने प्लेटफॉर्म पर Text-to-Video Generation Model फीचर लॉन्च किया है। इससे पहले कंपने ने woke कंटेंट को हटाकर इसे और बेहतर बनाया। इसके बाद Super Grok और कस्टमाइज्ड चैटबॉट्स जैसे फीचर्स भी लॉन्च किए गए थे। अब यूजर यह जानना चाहते हैं कि नए Text-to-Video Generation Model में उन्हें क्या-क्या सुविधा मिलेगी? तो चलिए जानते हैं।
अक्टूबर में लॉन्च होगा नया वीडियो जनरेशन टूल
Elon Musk ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि आप जल्द ही Grok पर वीडियो बना सकेंगे। इसके लिए बस आपको standalone Grokapp को डाइनलोड करना होगा और सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
कैसे काम करेगा Grok का Video Generator?
Grok के मुताबिक, यह नया फीचर Imagine नामक टूल पर बेस्ड होगा जो Aurora Engine से चलेगा। यूजर्स को बस एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होगा और AI उस टेक्स्ट को देखकर आपके लिए एक वीडियो बना देगा वो भी ऑडियो के साथ।
Super Grok सब्सक्राइबर्स को पहले मिलेगा एक्सेस
यह नया फीचर सबसे पहले Super Grok सब्सक्राइबर्स यूजर्स के लिए मौजूद होगा, जिसकी कीमत 2500 रुपये प्रति महीने होगी। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए कब तक आएगा, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि अक्टूबर में इसे सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/grok-4-launch-openai-google-was-defeated/
Sora AI और Google VEO से होगा मुकाबला
इस नए फीचर के आने के बाद Grok सीधे तौर पर OpenAI की Sora AI और Google की VEO टेक्नोलॉजी को कड़ी टक्कर देगा। टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में Elon Musk की ये पहल यूजर्स के लिए काफी रोमांचक साबित हो सकती है।