Midas Project ने OpenAI पर आरोप लगाते हुए कहा है कि OpenAI ने अपने गैर-लाभकारी उद्देश्य से पीछे हटते हुए सुरक्षा उपायों को नजरअंदाज किया है।
OpenAI: OpenAI इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। अमेरिका की टैक्स एजेंसी IRS को The Midas Project नामक एक AI watchdog ऑर्गेनाइजेशन ने शिकायत की है। शिकायत में OpenAI पर टैक्स नियमों के उल्लंघन और गैर-लाभकारी ऑर्गेनाइजेशन की स्थिति को खतरे में डालने का आरोप लगाया हैं।
क्या- क्या लगे हैं आरोप?
Midas Project ने OpenAI पर आरोप लगाते हुए कहा है कि OpenAI ने अपने गैर-लाभकारी उद्देश्य से पीछे हटते हुए सुरक्षा उपायों को नजरअंदाज किया है, CEO को लाभ देने के लिए संरचना में बदलाव किए हैं और चैरिटेबल फंड्स के गलत इस्तेमाल की आशंका है।
🚨 BREAKING: We just filed an IRS complaint against OpenAI for potential tax law violations that could threaten its nonprofit status.
Thread below 🧵
— The Midas Project (@TheMidasProj) July 10, 2025
यही नहीं सबसे बड़ा आरोप है कि OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को अगर संस्था फॉर-प्रॉफिट में बदली देती है तो अरबों डॉलर की हिस्सेदारी मिल सकती है क्योंकि OpenAI की अभी की वैल्यूएशन करीब 300 बिलियन डॉलर है।
एलन मस्क बनाम सैम ऑल्टमैन
2015 में एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन समेत कई लोगों ने OpenAI की स्थापना की थी, जिसका मकसद था AI को सभी के हित में विकसित करना। नवंबर 2023 में संस्था ने फॉर-प्रॉफिट बनने का विचार किया है, हालांकि मई 2024 में फिर से इसे रोका गया है। अब एलन मस्क ने 2024 में OpenAI पर मुकदमा दायर कर दिया है, जिसका ट्रायल 2026 में शुरू होगा। यह मामला आने वाले समय में AI की दिशा और नियमन दोनों को गहराई से प्रभावित कर सकता है।