iOS 26 Beta 3 आया अपडेट, iPhones में क्या-क्या बदला?

6 mins read
38 views
iOS 26 Beta 3 आया अपडेट, iPhones में क्या-क्या बदला?
July 8, 2025

iOS 26 Beta 3 अभी केवल डेवेलपर्स और बीटा टेस्टर्स के लिए मैजूद है, जो iPhone 11 या उससे नए मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं और Apple के बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर्ड हैं।

iOS 26 Beta 3 Update: Apple ने हाल ही में डेवलपर्स और बीटा टेस्टर्स के लिए iOS 26 बीटा 3 जारी किया है। यह जून में आए बीटा 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस नए अपडेट में विजुअल इफेक्ट्स और यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाया गया है, जिससे iPhone का इस्तेमाल और भी आसान और आकर्षक हो गया है। सबसे अहम बदलाव लिक्विड ग्लास इंटरफेस में देखने को मिला है, जिसे अब और भी बेहतर बनाया गया है। इसकी मदद से स्क्रीन पर कंटेंट पढ़ना पहले से आसान हो गया है और यूजर्स को फ्रेश और स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा।

Liquid Glass इंटरफेस में बदलाव

iOS 26 में Apple ने सबसे पहले लिक्विड ग्लास नाम से नया यूजर इंटरफेस (UI) डिजाइन पेश किया था, जो पारदर्शी और मॉडर्न लुक देता है। हालांकि, शुरुआत में कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि लाइट बैकग्राउंड की वजह से टेक्स्ट पढ़ने में दिक्कत आ रही थी। यूजर्स के इस फीडबैक को ध्यान में रखते हुए Apple ने iOS 26 बीटा 3 में इस इंटरफेस को और बेहतर बनाया है। अब लिक्विड ग्लास डिजाइन को थोड़ा गहरा किया गया है, जिससे टेक्स्ट पहले से ज्यादा साफ और पढ़ने में आसान हो गया है। यह बदलाव खास तौर पर Apple Music और Podcasts जैसे ऐप्स में साफ दिखाई देता है।

नए वॉलपेपर और डार्क मोड सपोर्ट

Beta 3 में यूजर्स को चार नए वॉलपेपर कलर ऑप्शन मिलते हैं। इनमें Shadow, Sky, Halo और Dusk शामिल है। ये नए वॉलपेपर डार्क मोड में काफी शानदार दिखते हैं। यह बदलाव उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो अपने फोन को अपने मूड या स्टाइल के मुताबिक सजाना पसंद करते हैं।

ऐप आइकन और Dock में सुधार

Apple ने अपने यूजर्स की फीडबैक को ध्यान में रखते हुए ऐप आइकन के लेआउट में सुधार किया गया है। अब Dock में अगर आपके पास चार से कम ऐप हैं, तब भी आइकन सेंटर में दिखाई देंगे, जो पहले बाईं तरफ शिफ्ट हो जाते थे। इसके अलावा Files और Photos जैसे कुछ सिस्टम ऐप्स के आइकन में भी हल्के-फुल्के विजुअल बदलाव किए गए हैं।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/apps/iphone-users-will-get-multi-account-feature-in-whatsapp/

कौन कर सकता है इंस्टॉल?

iOS 26 Beta 3 अभी केवल डेवेलपर्स और बीटा टेस्टर्स के लिए मैजूद है, जो iPhone 11 या उससे नए मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं और Apple के बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर्ड हैं। हालांकि, कुछ खास फीचर्स जैसे Apple Intelligence फिलहाल केवल iPhone 15 Pro, Pro Max और आने वाले iPhone 16 में ही मिलेंगे।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/sundar-pichai-lifestyle-networth-inspiring-journey-from-common-man/

Apple की योजना है कि iOS 26 का फाइनल वर्जन इस साल के दूसरी छमाही में सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। अगर आप नए डिजाइन और फीचर्स के दीवाने हैं, तो ये अपडेट आपको जरूर पसंद आएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Jack Dorsey के Bitchat से आसान होगा बातचीत, बिना नेटवर्क भी करेगा काम
Previous Story

Jack Dorsey के Bitchat से आसान होगा बातचीत, बिना नेटवर्क भी करेगा काम

भारत में लॉन्च हुए देशी स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमतें
Next Story

भारत में लॉन्च हुए देशी स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमतें

Latest from Gadgets

Google ने तोड़ा भरोसा... चोरी-छिपे जूटा रहा था फोन का डेटा, कोर्ट ने ठोका जुर्माना

Google ने तोड़ा भरोसा… चोरी-छिपे जूटा रहा था फोन का डेटा, कोर्ट ने ठोका जुर्माना

बिना इजाजत डेटा इकट्ठा करने पर Google पर 2,745 करोड़ का जुर्माना, अदालत ने माना यूजर्स की प्राइवेसी का हुआ उल्लंघन, अमेरिका में बढ़

Don't Miss