Starlink को टक्कर देगी भारत का Anant Tech

7 mins read
575 views
Starlink को टक्कर देगी भारत का Anant Tech
July 8, 2025

हैदराबाद की कंपनी Ananth Technologies को देश की पहली निजी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की इजाजत मिल गई है।

Anant Tech: हैदराबाद की Ananth Technologies को देश की पहली प्राइवेट सैटेलाइट कम्युनिकेशन (Satcom) सेवा शुरू करने की इजाजत मिल गई है। इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है IN-SPACe ने। सबसे खास बात यह है कि यह सेवा पूरी तरह से भारत में बने सैटेलाइट्स के ज़रिए दी जाएगी। कंपनी 2028 से यह सेवा शुरू करेगी, जिससे देश के दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों में भी तेज इंटरनेट पहुंच सकेगा। इस कदम से भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा और विदेशी कंपनियों पर निर्भरता भी कम होगी।

क्या है यह प्रोजेक्ट?

यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्राइवेट कंपनी को सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवा देने की अनुमति मिली है। इसका मकसद भारत के ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों तक ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंचाना है, जहां आज भी बिल्कुल इंटरनेट नहीं है।

कैसे काम करेगा सिस्टम?

Ananth Technologies इस प्रोजेक्ट में Geostationary Orbit यानी भू-स्थैतिक कक्षा में मौजूद सैटेलाइट्स का उपयोग करेगी। ये सैटेलाइट्स धरती से करीब 35,000 किलोमीटर ऊपर एक ही जगह पर स्थिर रहते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये लगातार एक ही क्षेत्र को कवर करते हैं, जिससे इंटरनेट कनेक्शन स्थिर और तेज बना रहता है। इस तकनीक से यूजर्स को भरोसेमंद और बिना रुकावट वाली इंटरनेट सेवा मिलेगी। खासकर उन इलाकों में जहां अभी नेटवर्क की समस्या है, वहां भी लोगों को अच्छी स्पीड और स्थिरता वाली इंटरनेट सुविधा मिल पाएगी।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cybersecurity/cyber-attack-on-louis-vuitton-korea-for-second-time-data-leak-causes/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/reuters-x-account-started-again-in-india-after-government-intervention/

क्यों है यह प्रोजेक्ट खास?

अब तक भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की बात सिर्फ विदेशी कंपनियों जैसे एलन मस्क की Starlink, OneWeb और Amazon Kuiper ही कर रही थीं, लेकिन अब भारत को भी अपना पहला घरेलू खिलाड़ी मिल गया है। यह कंपनी 2028 से भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने जा रही है। इस कदम से साफ है कि अब भारत सरकार प्राइवेट कंपनियों को भी स्पेस सेक्टर में शामिल करने और उन्हें आगे बढ़ाने की नीति अपना रही है। इससे देश में तकनीकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और ग्रामीण इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाना आसान होगा।

कितना होगा खर्च?

हैदराबाद की अनंत टेक्नोलॉजीज इस सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट पर करीब 3,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। इस प्रोजेक्ट का मकसद है उन दूर-दराज के इलाकों तक तेज और स्थिर इंटरनेट पहुंचाना, जहां आज न मोबाइल टावर हैं और न ही फाइबर ऑप्टिक केबल्स। इससे गांवों और पिछड़े क्षेत्रों में ऑनलाइन पढ़ाई, टेलीमेडिसिन, ऑनलाइन बिजनेस और डिजिटल कम्युनिकेशन को बड़ा फायदा मिलेगा। इंटरनेट की सुविधा मिलने से इन इलाकों में विकास की रफ्तार तेज होगी और लोग भी डिजिटल दुनिया से जुड़ सकेंगे। यह कदम देश में डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूत बनाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

El Salvador ने लॉन्च किया पावरफुल Nvidia आधारित AI लैब
Previous Story

El Salvador ने लॉन्च किया पावरफुल Nvidia आधारित AI लैब

Pump.fun टोकन सेल पेज हुआ Delete , Gate.io के इस कदम ने बढ़ाया क्रिप्टो सस्पेंस
Next Story

Pump.fun टोकन सेल पेज हुआ Delete , Gate.io के इस कदम ने बढ़ाया क्रिप्टो सस्पेंस

Latest from Latest news

अब-बदलेगा-चैटिंग-का-खे

अब बदलेगा चैटिंग का खेल! Arattai को WhatsApp के मुकाबले उतारने की तैयारी में Zoho

Zoho Arattai New Update: भारत में स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai एक बार फिर चर्चा में है। वजह हैं Zoho के फाउंडर और CEO Sridhar Vembu। जिन्होंने संकेत दिया है कि अरट्टई को WhatsApp जैसी दिग्गज ऐप्स के मुकाबले खड़ा करने के लिए बड़े
WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

Justin Sun WLFI: क्रिप्टो इंडस्ट्री के बड़े नाम और TRON के संस्थापक जस्टिन सन एक विवाद में फंसे हुए हैं। यह विवाद World Liberty Financial नाम के DeFi प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसका संबंध अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन सन के फ्रीज किए गए WLFI टोकनों की वैल्यू करीब 60 मिलियन डॉलर गिर चुकी है। हैरानी की बात यह है कि WLFI के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल होने के बावजूद जस्टिन सन पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से ब्लैकलिस्टेड हैं और उनके टोकन अब भी लॉक हैं।  WLFI टोकन फ्रीज होने के बाद जस्टिन सन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जानिए कैसे ट्रंप से जुड़े इस क्रिप्टो प्रोजेक्ट में उनका करोड़ों डॉलर का निवेश फंसा हुआ है।   कैसे हुई विवाद की शुरुआत  यह पूरा मामला सितंबर में WLFI के टोकन जेनरेशन इवेंट के बाद शुरू हुआ है। 2 सितंबर को जस्टिन सन ने बताया था कि उन्होंने 200 मिलियन डॉलर के WLFI टोकन क्लेम किए हैं और उनके पास कुल 600 मिलियन टोकन मौजूद हैं। उस समय ब्लॉकचेन डेटा के अनुसार, उनकी कुल WLFI होल्डिंग्स की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर थी। उस समय जस्टिन सन ने साफ कहा था कि वह टोकन बेचने वाले नहीं हैं और इस प्रोजेक्ट के लंबे समय तक सपोर्टर बने रहेंगे।’  Justin Sun is still blacklisted by WLFI in 3 months, his locked tokens dropped $60m in

Don't Miss