चेन्नई स्थित कंपनी Zoho अब Zoho Pay के साथ डिजिटल पेमेंट मार्केट में उतरने जा रही है। इससे Google Pay, Paytm और PhonePe जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
Zoho पहले से ही पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस रखती है और Zoho Business के जरिए बिजनेस पेमेंट की सुविधा देती है। Zoho Pay से बड़े पैमाने पर यूजर बेस बढ़ने की उम्मीद है।
Zoho Pay केवल अलग ऐप नहीं होगा, बल्कि कंपनी इसे अपने चैट ऐप Arattai में भी इंटीग्रेट कर सकती है। यूजर्स चैट करते-करते ऐप से ही पेमेंट कर पाएंगे।
इसका मतलब है कि यूजर्स को अलग ऐप खोलने की जरूरत नहीं होगी। UPI पेमेंट, पैसे भेजना और रिसीव करना सीधे Arattai ऐप के जरिए संभव होगा।
Zoho Pay अभी क्लोज्ड टेस्टिंग में है और लॉन्च डेट अभी फाइनल नहीं है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसकी पब्लिक लॉन्च की तारीख की घोषणा करेगी।
Zoho Pay के फीचर्स में बिल पेमेंट, पैसे ट्रांसफर और रिसीव जैसी सुविधाएं शामिल होंगी, जिससे डिजिटल पेमेंट करना और भी आसान और यूजर-फ्रेंडली बन जाएगा।