Zoho Corporation का ईमेल प्लेटफॉर्म Zoho Mail अब भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। कई लोग Gmail छोड़कर Zoho Mail पर शिफ्ट हो रहे हैं, खासकर स्वदेशी ऐप्स अपनाने की मुहिम के कारण।
Zoho Mail में आप एक बार में 1 GB तक की फाइल भेज सकते हैं। अगर साइज ज्यादा हो तो Zoho खुद लिंक बनाकर ईमेल में जोड़ देता है, जबकि Gmail सिर्फ 25 MB तक का अटैचमेंट सपोर्ट करता है।
Zoho Mail स्टैंडर्ड TLS एन्क्रिप्शन के साथ S/MIME सपोर्ट देता है। इससे ईमेल सुरक्षित रहते हैं और डेटा चोरी या हैकिंग का खतरा कम हो जाता है।
Zoho Mail के Smart Filters ईमेल को अपने आप कैटेगरी में डाल देते हैं। जैसे नोटिफिकेशन या न्यूजलेटर्स जिससे जरूरी ईमेल आसानी से मिल जाते हैं और इनबॉक्स साफ रहता है।
Zoho Mail कंपनियों को सभी ईमेल का बैकअप लेने और जरूरत पड़ने पर किसी खास ईमेल को फिर से खोजने का विकल्प देता है। यह डेटा मैनेजमेंट और सुरक्षा के लिए खास है।
Zoho Mail में नोट्स, कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स और बुकमार्क्स जैसे टूल एक ही जगह मिलते हैं। इससे अलग-अलग ऐप्स में स्विच करने की जरूरत नहीं रहती और काम आसान हो जाता है।