Zenbook A14 और Vivobook 16 लैपटॉप हुए लॉन्च, मिलेंगे कई AI फीचर्स
ASUS ने भारत में दो नए दमदार AI लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इनमें Zenbook A14 और Vivobook 16 के लैपटॉप शामिल हैं।
ASUS Zenbook A14 एक प्रीमियम और अल्ट्रा-लाइट लैपटॉप है, जिसका वजन सिर्फ 980 ग्राम है। इसमें सेरालुमिनियम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है, जो सिरेमिक और एल्युमिनियम का मिश्रण है।
Snapdragon X एलीट प्रोसेसर 1,29,990 और Snapdragon X प्रोसेसर 99,990 रुपये में मिल रहा है।
लैपटॉप में आपको 14-इंच ASUS Lumina OLED डिस्प्ले, 32 घंटे तक की बैटरी लाइफ, Wi-Fi 7 सपोर्ट और USB4 पोर्ट्स मिलेगा।
Zenbook A14 विशेष रूप से उन पेशेवरों के लिए बढ़िया है, जो चलते-फिरते काम करने के लिए एक हल्का और शक्तिशाली लैपटॉप चाहते हैं।