YouTube पर बिना इंटरनेट के भी सुपरफास्ट चलेंगे शॉर्ट्स

YouTube ने हाल ही में 5 नए और फीचर पेश किए हैं, जो न सिर्फ एंटरटेनमेंट को आसान बनाएंगे बल्कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का बेहतर अनुभव भी देंगे।

YouTube ने 256kbps बिटरेट पर ऑडियो सपोर्ट का फीचर जोड़ा है। इससे म्यूजिक और वीडियो का साउंड आउटपुट पहले से बेहतर हो गया है।

अब YouTube Shorts को 'Picture in Picture' मोड में देखा सकते हैं। यह सुविधा आपको मल्टी-टास्क करने की सुविधा देती है।

YouTube ने iOS यूजर्स के लिए ऑटोमैटिक डाउनलोड फीचर पेश किया है। इसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी शॉर्ट्स देख सकते हैं।

YouTube Music में “Ask Music” फीचर पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से आप सिर्फ वॉयस कमांड से कोई खास म्यूजिक सर्च और प्ले कर सकते हैं।