YouTube में होने जा रहा बड़ा बदलाव, आराम से देख सकेंगे Video

YouTube पर न सिर्फ FREE में वीडियो देखे जा सकते हैं, बल्कि लोग YouTube पर वीडियो अपलोड करके खूब पैसे भी कमा रहे हैं।

Youtube जल्द ही अपने मिड-रोल विज्ञापनों की गुणवत्ता में सुधार करने जा रहा है। यूजर्स को यह सेवा 12 मई 2025 से मिलने लगेगी।

12 मई से YouTube पर वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखाने की सर्विस और भी बेहतर हो जाएगी, जिससे नेचुरल ब्रेक पॉइंट पर ज्याजा विज्ञापन दिखाए जा सकेंगे।

YouTube पर वीडियो देखते समय विज्ञापन 'नेचुरल ब्रेक पॉइंट' पर दिखाई देंगे। YouTube पर इस नए टूल से क्रिएटर्स को फायदा होगा।

YouTube 24 फरवरी से पहले रिलीज हुए पुराने वीडियो को अपडेट करेगा, जिसमें मैन्युअली मिड-रोल विज्ञापन लगाने वाले वीडियो पर नेचुरल ब्रेक पॉइंट पर ऑटोमेटिक विज्ञापन स्लॉट लगाए जाएंगे।