19 मार्च से लागू होने जा रहे YouTube के नए नियम

YouTube ने ऑनलाइन जुए से जुड़े कंटेंट के खिलाफ नियम सख्त कर दिए हैं। कंपनी के नए नियम 19 मार्च से लागू होने जा रहे हैं।

इसके बाद उन क्रिएटर्स के अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाएंगे जो अनसर्टिफाइड जुए से जुड़े ऐप और वेबसाइट को प्रमोट करते हैं।

उन क्रिएटर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो अपने कंटेंट में ऐसी जुए से जुड़ी सेवाओं या ऐप का लोगो दिखाते हैं, जिसे गूगल ने मंजूरी नहीं दी है।

कंपनी ने कहा कि इसका असर कैसीनो गेम और ऐप समेत जुए से जुड़े कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स पर पड़ेगा। युवा दर्शकों की सुरक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी है।

नए नियम आने के बाद अगर कोई क्रिएटर ऐसी किसी साइट या ऐप से गारंटीड रिटर्न का दावा करता है, तो उसका कंटेंट भी डिलीट कर दिया जाएगा।