पाकिस्तान में YouTube, Facebook या Instagram का खुला राज
2024 में PTA रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि कौन सा प्लेटफ़ॉर्म लोगों का सबसे पसंदीदा है।
पाकिस्तान में YouTube सबसे आगे है क्योंकि प्लेटफॉर्म पर 71.7 मिलियन यूजर्स है। जिसमें पुरुष 72% हैं और महिला 28%।
YouTube में लोग मनोरंजन के लिए देखते हैं, लोकल क्रिएटर्स का बढ़ता नेटवर्क है जिसके कारण इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है।
Facebook पाकिस्तान में दूसरा सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। इसके कुल यूजर्स 60.4 मिलियन है।
Instagramपाकिस्तान में तेजी से बढ़ रहा है। इसके कुल यूजर्स 17.3 मिलियन है।
और पढ़ें