YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां करोड़ों लोग कंटेंट अपलोड करते हैं, लेकिन चैनल बनाने के साथ ही Google की Terms of Service और Community Guidelines का पालन करना जरूरी है।
अगर कोई चैनल बिना अनुमति कॉपीराइटेड कंटेंट अपलोड करता है तो उसे स्ट्राइक मिलती है। लगातार तीन स्ट्राइक मिलने पर चैनल बंद हो सकता है इसलिए क्रिएटर को अपने वीडियो में हमेशा ओरिजिनल सामग्री का उपयोग करना चाहिए।
हिंसा, नफरत फैलाने वाले, अश्लील या भ्रामक वीडियो बार-बार अपलोड करने पर YouTube चैनल को स्थायी रूप से हटा सकता है। यह नियम सभी क्रिएटर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
अगर चैनल नकली व्यूज, लाइक्स या सब्सक्राइबर खरीदता है तो वह भी नियमों का उल्लंघन है। लंबे समय तक निष्क्रिय चैनल को Google हटा सकता है। चैनल के विवरण और नाम में गलत जानकारी भी खतरे में डाल सकती है।
अधिकतर मामलों में YouTube पहले चेतावनी देता है और स्ट्राइक लगाता है। क्रिएटर के पास कंटेंट हटाने या अपील करने का मौका होता है, लेकिन गंभीर उल्लंघन जैसे आतंकवाद या खतरनाक कंटेंट पर बिना नोटिस के चैनल बंद हो सकता है।
चैनल सुरक्षित रखने के लिए ओरिजिनल कंटेंट डालें, कॉपीराइट सामग्री का अनुमति के बिना इस्तेमाल न करें, फेक व्यूज और लाइक्स से बचें और कम्युनिटी गाइडलाइन का पालन करें।