Smartphone हो जाएगा हैक, अनजाने में भी न करें ये काम

अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचाने के लिए किसी भी अनजान सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक करने से बचें।

स्मार्टफोन में कोई भी थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल करने से बचना चाहिए। स्मार्टफोन में कोई भी ऐप इंस्टॉल करने से पहले उसकी रेटिंग जरूर चेक कर लें।

कोई भी ऐप इंस्टॉल करने के बाद स्मार्टफोन पर कुछ परमिशन मांगी जाती हैं जैसे लोकेशन, कॉन्टैक्ट लिस्ट आदि। अगर जरूरी हो तो ही परमिशन दें।

इसके अलावा किसी भी सार्वजनिक Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हैकर्स सार्वजनिक Wi-Fi नेटवर्क के जरिए स्मार्टफोन को हैक कर सकते हैं।

अगर आपका फोन धीमा चल रहा है तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि फोन हैक हो गया है। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके फोन में मैलवेयर है।