आपका Smart TV भी हो सकता है हैक, जानें बचाव के तरीके
अगर आपको अपने स्मार्ट टीवी में अनजान ऐप दिखे, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। फिर से वही ऐप आ जाए तो Unknown Sources से इंस्टॉल करने का विकल्प बंद कर दें।
टीवी में कोई संदिग्ध एक्टिविटी नजर आए, तो सबसे पहले TV को WiFi से डिस्कनेक्ट कर दें।
अगर प्रोबल्म फिर भी रहती है, तो मैलवेयर को हटाने के लिए टीवी को फ़ैक्टरी रीसेट करें।
हमेशा अपने टीवी का सॉफ्टवेयर अपडेट रखें क्योंकि फर्मवेयर अपडेट से सिस्टम में जरूरी सुधार होते हैं।
हर अपडेट के साथ सिक्योरिटी पैच आता है जो पुराने सिस्टम की कमजोरियों को दूर करता है और हैकिंग जैसे खतरों से बचाने में मदद करता है।
और पढ़ें