ध्यान दें... संभलकर करना ChatGPT से अपने ‘मन की बात'
OpenAI ने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि अब ChatGPT पर की गई यूजर्स की बातचीत पूरी तरह प्राइवेट नहीं रहेगी।
अगर किसी चैट में हिंसा या किसी को नुकसान पहुंचाने की बात मिलेगी तो उसे तुरंत स्पेशल रिव्यू टीम को भेजा जाएगा।
अगर मामला गंभीर खतरे का होगा तो OpenAI उस चैट की जानकारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों यानी पुलिस के साथ शेयर कर सकती है।
अब तक लोग मानते थे कि ChatGPT पर हुई बातचीत पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन नए खुलासे के बाद यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
यह कदम AI सेफ्टी को लेकर उठाया गया है। हाल ही में एक मामला सामने आया था, जिसमें ChatGPT से लगातार बात करने वाले शख्स ने हत्या और फिर सुसाइड कर लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ChatGPT उस शख्स की गलत सोच को सही बता रहा था। इसी वजह से अब कंपनी और ज्यादा सतर्क हो गई है।
आगे पढ़ें...