UPI ट्रांजैक्शन के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट किया जा सकता है?
इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल फोन से आधिकारिक USSD कोड डायल करना होगा, जिससे आप आसानी से ऑफलाइन ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।
NPCI द्वारा शुरू की गई *99# सेवा आपको इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति देती है।
इ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें। फिर पसंदीदा भाषा चुनें। बैंकिंग सुविधाओं में से किसी एक को चुनें, पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो ‘1’ टाइप कर Send दबाएं।
ट्रांसफर के तरीके का चयन करें। मोबाइल नंबर, UPI ID, सेव किए गए कॉन्टैक्ट या अन्य विकल्पों में से किसी एक को चुनें और Send करें।