WhatsApp के नए फीचर्स से पता लगा पाएंगे झूठ और सच!
WhatsApp में एक बड़ा फीचर आ रहा है, जिसमें यूजर्स एप पर ही रिवर्स सर्च टूल का यूज कर सकेंगे। इस टूल का यूज किसी इमेज की सत्यता जांचने के लिए किया जाता है।
इस फीचर को कुछ दिन पहले एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर देखा गया था और अब इसकी टेस्टिंग WhatsApp वेब पर हो रही है।
यह नया फीचर यूजर्स को यह पहचानने में मदद करेगा कि शेयर की गई तस्वीरें एडिट की गई हैं या फिर मॉडिफाईड की गई हैं या संदर्भ से हटकर ली गई हैं।
WhatsApp वेब एप्लिकेशन में एक शॉर्टकट जोड़ेगा, जिससे रिवर्स इमेज सर्च की सुविधा मिलेगी।
इससे पहले ये फीचर्स WhatsApp के बीटा वर्जन में देखे गए थे और अब इन्हें सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।