लॉन्च हुआ Xiaomi Pad 7, मिल रहे धांसू फीचर

Xiaomi ने आज Xiaomi Pad 7 लॉन्च कर दिया है। इसे Xiaomi Pad 6 के मुकाबले कई अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है।

Xiaomi का दावा है कि यह भारत का पहला नैनो टेक्सचर डिस्प्ले वाला टैबलेट है। यह बिना किसी चकाचौंध के वाइब्रेंट कलर देता है।

कंपनी ने नई टैबलेट के डिजाइन एलिमेंट Pad 6 शेयर किए हैं। रियर में स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल मिला है। फ्लैट फ्रेम के साथ स्लीक मेटल यूनिबॉडी डिजाइन मिला है।

Xiaomi Pad 7 में 11.2 इंच IPS LCD डिस्प्ले मिला है, जो 3.2K रेजॉल्यूशन के साथ आता है। कंपनी ने Pad 7 में क्वाड स्पीकर सेटअप दिया है।

फोन Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया है। इसका 8GB+128GB वेरिएंट भी लॉन्च किया है।