Xiaomi का AI असिस्टेंट क्या Alexa और Google को देगा टक्कर?

हाल ही में कंपनी ने MiDashengLM-7B नाम से अपना नया AI मॉडल पेश किया है। खास बात यह है कि ये कोई लैब टेस्ट नहीं, बल्कि पहले से ही रियल डिवाइसेज में काम कर रहा है।

Xiaomi का कहना है कि उनका नया AI मॉडल पूरी तरह से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा पर आधारित है और इसे Apache 2.0 लाइसेंस के तहत ओपन-सोर्स किया गया है।

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस AI मॉडल की एंट्री से Alexa और Google Assistant जैसे पॉपुलर वॉयस असिस्टेंट्स को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

Xiaomi के मुताबिक, MiDashengLM-7B स्पीड और मल्टीटास्किंग के मामले में दूसरे वॉयस असिस्टेंट सिस्टम्स से काफी बेहतर है।

इस AI मॉडल की खास बात ये है कि यह एंबियंट साउंड, बैकग्राउंड म्यूजिक और आसपास के शोर को भी सही तरीके से पहचान सकता है।