दुनिया का पहला मोबाइल फोन किस कंपनी ने बनाया, यहां जानें
क्या आप जानते हैं कि आपके कई कामों को चुटकियों में आसान बनाने वाला यह मोबाइल फोन पहली बार किस कंपनी ने बनाया और बेचा?
Motorola के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने कभी नहीं सोचा था कि उनका यह प्रोजेक्ट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण आविष्कारों में से एक बन जाएगा।
मार्टिन दुनिया के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने मोबाइल फोन से कॉल किया था। इंजीनियर ने सालों तक इसपर रिसर्च की, जिसके बाद इसने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया।
17 अक्टूबर 1973 को मार्टिन ने दुनिया का पहला रेडियो टेलीफोन सिस्टम बनाया, जिसकी बदौलत मार्टिन DynaTAC 8000X मोबाइल फोन से पहली बार मोबाइल फोन कॉल करने में सफल हुए।
दुनिया के पहले मॉडल का वजन 1.1 किलोग्राम था और इसका माप 33 x 4.5 x 8.9 था। यानी आज के फोन की तुलना में काफी मोटा।