Wireless Earbuds खरीदने से पहले जान लें इसके नकुसान

Wireless earbuds पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच काफी फेमस हो गया है। इन्हें कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

हालांकि, इसमें कुछ खामियां भी हैं, जिनके चलते ये वायर्ड इयरफोन जितने सुविधाजनक नहीं होते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Wireless Earbuds में आवाज की क्वालिटी वायर्ड इयरफोन के मुकाबले कम होती है।

Wireless Earbuds में साउंड डीले होती है क्योंकि इन इयरबड्स को डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलना पड़ता है, जिससे 40-300 मिलीसेकंड का डीले होता है।

Wireless Earbuds को ब्लूटूथ से कनेक्शन करने में काफी मुश्किल होती है।भीड़भाड़ वाली जगहों पर यह समस्या ज्यादा होती है।