स्मार्टफोन की मदद से न सिर्फ कोई भी काम करना आसान हो गया है, बल्कि यह मनोरंजन का भी एक बेहतरीन जरिया है।
अगर आप किसी रील में मोबाइल से जुड़ी सेटिंग देख लें और फिर उसे फोन में अप्लाई करें तो वाकई ट्रिक काम कर जाती है।
कुछ रील्स में मोबाइल से जुड़ी फर्जी जानकारी दी जाती है, जिसे सिर्फ व्यूज पाने के लिए लोगों के बीच प्रसारित किया जाता है। आप ऐसी रील्स की शिकायत भी कर सकते हैं।
इस रील में बताया गया है कि डायल पैड में *#*#556688#*#* डायल करने पर कॉल रिकॉर्डिंग अलर्ट नहीं सुनाई देता है।
किसी की कॉल रिकॉर्ड होती है तो दूसरे को रिकॉर्डिंग का अलर्ट मिलता है, लेकिन रील में दावा किया गया है कि *#*#556688#*#* डायल करके कॉल करने पर एक सेटिंग ऑन हो जाती है।