बच्चों को सोशल मीडिया से क्यों दूर रख रहे ये दिग्गज?
youtube के सीईओ नील मोहन ने बताया कि उनके घर में बच्चों को youtube और सोशल मीडिया सीमित समय के लिए ही इस्तेमाल करने दिया जाता है।
टाइम मैगजीन को दिए इंटरव्यू में नील मोहन ने कहा कि वीकडेज में नियम ज्यादा सख्त होते हैं, जबकि वीकेंड पर थोड़ी छूट दी जाती है। उनके तीन बच्चे हैं और वे पेरेंटल कंट्रोल टूल्स का नियमित इस्तेमाल करते हैं।
youtube की पूर्व CEO सुसान वोजसिकी भी अपने बच्चों को केवल YouTube Kids ही देखने देती थीं, वो भी टाइम लिमिट के साथ। उनका मानना था कि हर चीज की अधिकता नुकसान पहुंचाती है।
एलन मस्क ने माना कि बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर उन्होंने गलती की। वहीं, बिल गेट्स ने अपने बच्चों को 14 साल की उम्र के बाद ही फोन दिया, क्योंकि वे कम उम्र में स्क्रीन टाइम के खिलाफ हैं।
रिसर्च बताती हैं कि ज्यादा सोशल मीडिया इस्तेमाल से बच्चों में एंग्जायटी, डिप्रेशन, नींद की कमी और ध्यान न लगने जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। साइबर बुलिंग भी एक बड़ी चिंता बन चुकी है।
इन खतरों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर रोक लगा दी है। यह दिखाता है कि अब दुनिया बच्चों की डिजिटल सेहत को लेकर गंभीर हो रही है।