जानिए क्यों कार में AC चलाकर सोना है खतरनाक

नोएडा 62 में एक कैब ड्राइवर और उसका दोस्त गाड़ी में AC ऑन करके सो गए थे। बाद में दोनों का शव कार के अंदर मिला। माना जा रहा है कि दम घुटने से ये हादसा हुआ।

जब कार का इंजन चलता है, तो उससे कार्बन मोनोऑक्साइड नाम की जहरीली गैस निकलती है। अगर कार के एग्जॉस्ट सिस्टम में कोई खराबी या लीकेज हो, तो यह गैस AC वेंट्स के जरिए कार के अंदर पहुंच सकती है।

जब AC चालू रहता है और कार पूरी तरह से बंद होती है, तो हवा बाहर से अंदर नहीं आ पाती। ऐसे में हम सांस लेते समय ऑक्सीजन लेते हैं और कार्बन डाईऑक्साइड छोड़ते हैं।

अगर कभी मजबूरी में कार में सोना पड़े तो AC या ब्लोअर चालू न करें। खिड़की का शीशा थोड़ा खोल दें ताकि ताजी हवा अंदर आ सके।

कार की सर्विसिंग समय पर कराते रहें, क्योंकि खराबी होने पर इंजन से निकली गैस केबिन में घुस सकती है, जो जानलेवा है।