जानें क्यों लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं ChatGPT
OpenAI का ChatGPT आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय AI चैटबॉट्स में से एक है। करोड़ों लोग इसे रोजाना इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे कंपनी लगातार इसमें नए फीचर्स जोड़ रही है और इसकी क्षमता बढ़ा रही है।
अक्सर लोगों को लगता है कि ChatGPT का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कोडिंग के लिए होता है। हाल ही में किए गए अध्ययन से पता चला है कि लोग इसे कोडिंग से ज्यादा तीन अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
OpenAI ने गोपनीयता बनाए रखते हुए 15 लाख लोगों की बातचीत का विश्लेषण किया। यह अब तक का सबसे बड़ा शोध है, जिससे ChatGPT के इस्तेमाल के पैटर्न का पता चला।
शोध के अनुसार, लगभग 49% लोग ChatGPT का इस्तेमाल मुख्य रूप से सवाल पूछने के लिए करते हैं। लोग इसे जानकारी पाने और किसी भी टॉपिक पर क्विक जवाब के लिए पसंद करते हैं।
करीब 40% लोग ChatGPT का इस्तेमाल काम में सहायता के लिए करते हैं। इसमें ईमेल लिखना, प्लानिंग करना और अन्य प्रैक्टिकल काम शामिल हैं। ChatGPT यहां एक स्मार्ट असिस्टेंट की तरह काम करता है।
लगभग 11% लोग ChatGPT का इस्तेमाल खुद को एक्सप्रेस करने, व्यक्तिगत बातचीत या भावनाओं को साझा करने के लिए करते हैं। यह बताता है कि ChatGPT सिर्फ जानकारी देने तक ही सीमित नहीं है।