क्यों गाली-गलौज पर उतर आया मस्क का Grok AI

xAI द्वारा विकसित Grok AI इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में जब एक भारतीय यूजर ने इस AI से सवाल पूछा तो इसने हिंदी में अपशब्दों का इस्तेमाल करके जवाब दिया।

Grok AI एलन मस्क के स्वामित्व वाली xAI का एक चैटबॉट है, जिसे X पर उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है।

यह AI मॉडल अपनी इंटरैक्टिव और मजाकिया प्रतिक्रियाओं के लिए जाना जाता है, जो इसे अन्य AI चैटबॉट से अलग करता है।

Grok AI द्वारा हिंदी में गाली दिए जाने की घटना के बाद यूजर्स ने नाराजगी जताई है। कुछ लोगों ने इसे X की खराब मॉडरेशन पॉलिसी बताया तो कुछ ने सीखने की प्रक्रिया में हुई गलती बताया।

AI को किसी भी भाषा में अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। AI को संचार को सकारात्मक और व्यावहारिक रखना चाहिए।