Bluetooth क्यों होता है बार-बार डिस्कनेक्ट?

अगर आपका Bluetooth बार-बार डिस्कनेक्ट हो रहा है तो इसकी रेंज चेक करें। पुराने Bluetooth वर्जन की रेंज लगभग 33 फीट होती है। इससे दूर जाने पर कनेक्शन कट सकता है। कोशिश करें कि डिवाइस हमेशा Bluetooth की रेंज के अंदर रहे।

दीवार, दरवाजे या बड़े फर्नीचर जैसे ऑब्जेक्ट्स भी सिग्नल को ब्लॉक कर सकते हैं। इससे कनेक्शन ड्रॉप होने की समस्या आती है। डिवाइस और Bluetooth स्रोत के बीच कम से कम बाधा होनी चाहिए।

Bluetooth 2.4GHz फ्रीक्वेंसी पर काम करता है। इस फ्रीक्वेंसी को कई वायरलेस डिवाइस भी यूज करते हैं। इसलिए आसपास के अन्य डिवाइस इंटरफेरेंस पैदा कर सकते हैं और कनेक्शन डिस्कनेक्ट हो सकता है।

कुछ Bluetooth डिवाइस एक समय में सिर्फ एक ही डिवाइस से कनेक्ट होते हैं। अगर कोई नया प्राइमरी डिवाइस पास आता है, तो यह पुराने डिवाइस से डिस्कनेक्ट होकर नए से जुड़ सकता है।

कई लोग नहीं जानते कि डिवाइस की बैटरी भी कनेक्शन पर असर डालती है। अगर डिवाइस की बैटरी लो है, तो सिग्नल कमजोर हो जाते हैं और Bluetooth बार-बार डिस्कनेक्ट हो सकता है।

डिवाइस को रेंज के अंदर रखें, इंटरफेरेंस वाले डिवाइस से दूर रहें और बैटरी चार्ज रखें। पुराने Bluetooth वर्जन के बजाय नए वर्जन का इस्तेमाल करें। इन उपायों से Bluetooth कनेक्शन स्टेबल रहेगा।