Bluesky पर क्यों जुड़ रहे लाखों लोग, जानें वजह
Bluesky की लोकप्रियता जल्द ही एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के लिए समस्या बन सकती है।
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के अगले दिन 111,500 लोगों ने एक्स को छोड़ दिया और उसी दिन Bluesky ने 100,000 यूजर्स आधार देखा।
अमेरिका में Bluesky के डेली यूज में एक दिन में 500% की इजाफा देखी गई है, जो अब तक की सर्वाधिक वृद्धि है।
Bluesky भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और इसका मुकाबला एलन मस्क के एक्स से है। Bluesky को अब तक 16 मिलियन से अधिक यूजर्स प्राप्त हो चुके हैं।
सरकार गठन के बाद एलन मस्क ट्रंप सरकार में 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसके बाद एक्स की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।
और पढ़ें