UPI की रेस में कौन सबसे आगे? देखें टॉप 5 ऐप्स

डिजिटल इंडिया की पहल से भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस ने निभाई है।

ऐसे में सवाल उठता है कि भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला UPI ऐप कौन सा है और इस लिस्ट में भारत सरकार का BHIM ऐप कहां खड़ा है?

NPCI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2024 के महीने में भारत के टॉप 5 यूपीआई ऐप्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है।

टॉप पर वही, ऐप्स बने हुए हैं, जिनका लोग पहले से ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, खासकर PhonePe और Google Pay।

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला UPI ऐप PhonePe है। अक्टूबर 2024 में इस ऐप के जरिए 5734.54 मिलियन ट्रांजेक्शन हुए, जिनकी कुल वैल्यू 9.06 लाख करोड़ से ज्यादा थी।