WhatsApp में आए दो नए फीचर्स, AI करेगा कमाल

WhatsApp अब Business के लिए नया फीचर ला रही है, जिससे WhatsApp के जरिए बिजनेस करने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

कंपनी अब ऑटोमैटिक रिप्लाई के लिए AI को इंटीग्रेट कर रही है। इससे ग्राहकों को उनके कुछ सवालों के जवाब मिल सकेंगे और इससे उनका उस बिजनेस पर भरोसा बढ़ेगा।

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए बिजनेस प्लेटफॉर्म कनेक्शन और AI पावर्ड रिप्लाई का फीचर लेकर आ रहा है।

नए फीचर के तहत QR code को स्कैन करने के बाद बिजनेसमैन अपने मोबाइल फोन से सीधे WhatsApp बिजनेस ऐप और WhatsApp प्लेटफॉर्म से अपने अकाउंट तक पहुंच सकेंगे।

यूजर AI को अपने बिजनेस ऐप से कनेक्ट कर सकेंगे। इसके बाद AI उनके ग्राहकों को सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर दे सकेगी।