WhatsApp का एक्शन! क्यों बैन किए भारतीयों के इतने अकाउंट्स
WhatsApp ने प्लेटफॉर्म पर बढ़ते घोटाले, स्पैम और धोखाधड़ी को रोकने के लिए 2025 में करीब 99 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है।
प्लेटफॉर्म ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर यूजर नियमों का उल्लंघन करना जारी रखेंगे तो और भी अकाउंट बैन किए जाएंगे।
WhatsApp की यह रिपोर्ट सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के नियम 4(1)(d) और नियम 3A(7) के अनुपालन में प्रकाशित की गई है।
जनवरी में WhatsApp ने 9,967,000 भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगाया था। इनमें से 1,327,000 अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म ने सक्रियता से बैन किया था।
यह प्रतिबंध WhatsApp के इंटीग्रेटेड डिटेक्शन सिस्टम के आधार पर लगाया गया था, जो संदिग्ध व्यवहार की पहचान करता है।
और पढ़ें