ब्लर फोटो क्लिक किया तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट!

साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके हर दिन सामने आ रहे हैं। अब WhatsApp पर एक ऐसा स्कैम चल रहा है जिसे 'ब्लर इमेज स्कैम' कहा जा रहा है।

इस घोटाले की शुरुआत WhatsApp पर किसी अनजान नंबर से आए मैसेज से होती है, जिसमें एक धुंधली फोटो होती है। इसके साथ ही इसमें एक मैसेज लिखा होता है जो आपकी जिज्ञासा जगाता है।

इस वेबसाइट पर आपसे बैंक डिटेल, ओटीपी या निजी जानकारी मांगी जाती है। फोन में वायरस या स्पाईवेयर भी इंस्टॉल कर देता है, जो धीरे-धीरे फोन को हैक कर सकता है।

इसका नतीजा यह हो सकता है कि आपका बैंक खाता खाली हो सकता है, सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो सकते हैं और आपकी निजी तस्वीरें या डेटा लीक हो सकता है।

इस स्कैम की सबसे खतरनाक बात यह है कि यह आपकी भावनाओं से खेलकर आपको फंसाता है। किसी अनजान नंबर से आए किसी भी मैसेज या फोटो पर क्लिक न करें।