WhatsApp या BitChat? जानें कौन है आपकी चैटिंग के लिए बेस्ट

WhatsApp जहां पॉपुलर है, वहीं BitChat Web3 और प्राइवेसी फीचर्स के साथ नया अनुभव देने का दावा करता है।

WhatsApp की शुरुआत 2009 में हुई थी और अब यह Meta का हिस्सा है। यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप बन चुका है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका आसान इंटरफेस और कम डेटा में चलने की क्षमता। साथ ही, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की वजह से चैट पूरी तरह सुरक्षित रहती हैं।

X के फाउंडर जैक डोर्सी का नया ऐप BitChat प्राइवेसी पसंद यूजर्स के लिए खास बनाया गया है। यह Web3 और ब्लॉकचेन पर आधारित एक डीसेंट्रलाइज्ड चैटिंग ऐप है।

अभी ये ऐप आम लोगों के लिए लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन टेक की दुनिया में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।