whatsapp का नया अपडेट! जानें नया फीचर

WhatsApp जल्द ही ऐसा फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जिसका यूजर्स को सालों से इंतजार था। अब ऐप पर केवल फोन नंबर से नहीं, बल्कि यूजरनेम से भी अकाउंट बनाया जा सकेगा। इससे यूजर की प्राइवेसी और सुविधा दोनों बढ़ेंगी।

WhatsApp सेटिंग में जाकर यूजर्स अपना पसंदीदा यूजरनेम या हैंडल रिजर्व कर सकेंगे। एक बार रिजर्व हो जाने पर कोई दूसरा व्यक्ति वही यूजरनेम इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

Android यूजर्स के लिए WhatsApp के बीटा वर्जन में इस फीचर को सबसे पहले देखा गया है। यानी आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है।

इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को अपना फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल यूजरनेम से ही लोग आपको सर्च कर पाएंगे या चैट कर सकेंगे।

फोन नंबर की जगह यूजरनेम इस्तेमाल करने से यूजर्स की प्राइवेसी में सुधार होगा। अनजान लोगों को अब आपका नंबर नहीं मिलेगा, जिससे स्पैम या फेक कॉल्स का खतरा कम होगा।

META पिछले कई सालों से इस फीचर पर काम कर रही थी। अब आखिरकार इसे लॉन्च के करीब लाया जा रहा है। यूजरनेम रिजर्व करने की सुविधा के साथ व्हाट्सऐप का अनुभव अब और सुरक्षित और आसान बनने जा रहा है।