WhatsApp में आए कई  नए फीचर्स, यहां देखें लिस्ट

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए कई नए अपडेट जारी किए हैं। इसमें iOS और Android पर नई फोटो और वीडियो शेयरिंग क्षमताएं, स्टिकर पैक, ग्रुप सर्च, और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

अब iOS यूजर्स Live Photos और Android यूजर्स Motion Photos शेयर कर सकते हैं। इससे चैट में तस्वीरें और भी ज्यादा इंटरेक्टिव लगती हैं।

WhatsApp में Meta AI का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार चैट थीम बना सकते हैं। बस एक प्रॉम्प्ट डालें और AI आपकी थीम तैयार कर देगा। यह फीचर फिलहाल चुनिंदा देशों में उपलब्ध है।

Meta AI की मदद से अब WhatsApp यूजर्स वीडियो कॉल का बैकग्राउंड भी कस्टमाइज कर सकते हैं। यह फीचर कॉलिंग अनुभव को और अधिक मजेदार और व्यक्तिगत बनाता है.

WhatsApp में नए स्टिकर पैक जोड़े गए हैं जैसे फियरलेस बर्ड, स्कूल डेज और वैकेशन। इसके साथ ही ग्रुप सर्च फीचर भी अपडेट हुआ है, जिससे केवल किसी व्यक्ति का नाम डालकर उससे जुड़े ग्रुप्स खोजे जा सकते हैं।

Android यूजर्स के लिए डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर पेश किया गया है। अब स्कैन, क्रॉप और डॉक्यूमेंट भेजना सीधे व्हाट्सएप से संभव है, जिससे काम और भी तेज और आसान हो जाता है।