Paytm से PhonePe तक को टक्कर देगा WhatsApp का ये नया फीचर

WhatsApp जल्द ही आपकी सुविधा के लिए ऐप में एक नया फीचर जोड़ने जा रही है। चैट के अलावा आप WhatsApp के जरिए बिल पेमेंट भी कर सकेंगे।

2020 में यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी ने UPI के जरिए पैसे भेजने और रिसीव करने के लिए पेमेंट फीचर जोड़ा था।

Android अथॉरिटी ने बिल पेमेंट फीचर के APK टियरडाउन की खोज की है, यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है।

इस अपकमिंग WhatsApp फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.3.15 में देखा गया है। कंपनी भारत में अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज का विस्तार करने जा रही।

नया फीचर जुड़ने के बाद यूजर्स बिजली बिल, मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज, गैस बुकिंग, पानी बिल, पोस्टपेड बिल और रेंट पेमेंट आदि सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।