WhatsApp स्टेटस पर लगाएं अपना पसंदीदा म्यूजिक

WhatsApp का नया फीचर अब आपको स्टेटस में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा देता है। फोटो के साथ 15 सेकंड और वीडियो में 60 सेकंड तक का गाना जोड़ सकते हैं।

WhatsApp स्टेटस में अब म्यूजिक जोड़ना हुआ आसान। ये अपडेट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे और 24 घंटे बाद खुद हट जाएंगे। जानिए कैसे स्टेटस में म्यूजिक जोड़ सकते हैं।

WhatsApp अब अपने यूजर्स को स्टेटस में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा दे रहा है, जिससे स्टेटस और भी ज्यादा एंगेजिंग बन जाएगा।

म्यूजिक ऐड करने के लिए सबसे पहले WhatsApp खोलें और नीचे दिए गए अपडेट्स टैब पर जाएं। फिर ‘Add Status’ बटन पर टैप करें और गैलरी से एक फोटो या वीडियो चुनें।

म्यूजिक आइकन पर टैप करें और मनचाहा गाना सर्च या सिलेक्ट करें। गाने का हिस्सा चुनें और Done” पर टैप करें। अंत में ग्रीन सेंड बटन दबाएं और आपका म्यूजिक वाला स्टेटस पब्लिश हो जाएगा।