WhatsApp पर अब स्टीकर्स से दें रिएक्शन, जानिए कैसे

WhatsApp ने दिसंबर 2024 में इमोजी रिएक्शन फीचर पेश किया था, जिससे यूजर किसी भी टेक्स्ट पर अलग-अलग इमोजी के साथ रिएक्ट कर सकते थे।

WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर पेश करने जा रहा है, जिससे यूजर टेक्स्ट या मीडिया पर स्टिकर के साथ भी रिएक्ट कर सकेंगे।

स्टिकर रिएक्शन फीचर के जरिए WhatsApp यूजर्स को मैसेज पर रिएक्ट करने के लिए ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे, जहां इमोजी के साथ रिएक्शन से सीमित भावनाएं ही दिखाई जा सकती थीं।

यूजर WhatsApp के ऑफिशियल स्टिकर स्टोर से डाउनलोड किए गए स्टिकर, थर्ड पार्टी ऐप से लाए गए स्टिकर और पुराने सेव किए गए स्टिकर का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

स्टिकर रिएक्शन फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और आने वाले अपडेट के साथ इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।