WhatsApp पर ऐड हुआ नया फीचर, फोटो शेयर हुआ आसान
WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'मोशन फोटो' अपडेट टेस्ट कर रही है। इसे WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.22.29 में देखा गया है
'मोशन फोटो' एक कैमरा फीचर है जिसमें फोटो खींचने से पहले और बाद के कुछ पलों को रिकॉर्ड किया जाता है। इसमें मूवमेंट के साथ-साथ ऑडियो भी कैप्चर होता है।
जब यूजर गैलरी से इमेज चुनेंगे तो नया आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप करके आप फोटो को मोशन फोटो के रूप में भेज पाएंगे।
अगर आपके फोन में पहले से 'मोशन फोटो' कैप्चर करने का फीचर है, तो आप इसे WhatsApp पर भेज भी पाएंगे।
'मोशन फोटो' के साथ-साथ WhatsApp एक और फीचर पर काम कर रहा है। अब यूजर फोन नंबर की जगह अपना यूजरनेम शेयर कर सकेंगे। इससे चैटिंग ज्यादा प्राइवेट होगी।
और पढ़ें