WhatsApp का ये नया फीचर बदल देगा आपके चैट का अंदाज

WhatsApp ने हाल ही में प्रीसेट चैट लिस्ट को डिलीट करने का फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर 'अनरीड' और 'ग्रुप्स' जैसे प्रीसेट फिल्टर को हटा सकते हैं।

यूजर चैट इंटरफेस में फिल्टर को टैप करके होल्ड करके डिलीट ऑप्शन को एक्सेस कर सकते हैं। अब कंपनी फिल्टर को मैनेज करने के लिए एक नए इंटरफेस की टेस्टिंग कर रही है।

यहां आप 'फेवरेट' और 'वैरियस कन्वर्सेशन' जैसे मेन फिल्टर के साथ-साथ नए फिल्टर बनाने के शॉर्टकट भी देख सकते हैं।

क्रिएटिंग, मैनेजिंग और डिलीटिंग लिस्ट्स के पूरे इंटरफेस को सिक्योरिटी और मेल सेटिंग्स जैसे ऐप्स के दूसरे सेक्शन्स से मैच कराने के लिए रीडिजाइन किया गया है।

ऐप का अपडेटेड डिजाइन सिंपल है और यह जरूरी फीचर्स को आसानी से ऐक्सेस करने के ऑप्शन देता है। यह चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए किया गया है।