WhatsApp पर आया नया फीचर, प्रोफेशनल लगेगी तस्वीरें

WhatsApp ने अपने इनबिल्ट कैमरा इंटरफेस में नया Night Mode फीचर जोड़ा है, जिसकी मांग काफी समय से की जा रही थी।

यह फीचर खासतौर पर कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें लेने के लिए मदद करेगा। अभी यह अपडेट केवल Android बीटा वर्जन 2.25.22.2 के तहत उपलब्ध कराया गया है

इस नए नाइट मोड की मदद से WhatsApp से ली गई तस्वीरें अब ज्यादा साफ, प्रोफेशनल और आकर्षक नजर आएंगी।

WhatsApp का Night Mode फीचर जो कम रोशनी या रात के समय बेहतर फोटो क्लिक करने में मदद करेगा।

इस अपडेट के बाद यूजर्स WhatsApp के कैमरे से ही क्लियर और ब्राइट तस्वीरें खींच सकेंगे।