WhatsApp यूजर्स की परेशानी हुई दूर, आया नया फीचर
आज हम आपको ऐप में मौजूद एक खास फीचर के बारे में बताएंगे जिसने करोड़ों WhatsApp यूजर्स की मैसेज से जुड़ी परेशानी को दूर कर दिया है।
क्या आप जानते हैं कि WhatsApp में आपकी सुविधा के लिए Draft Feature उपलब्ध है?
मैसेज लिखते समय कोई कॉल या WhatsApp से किसी दूसरे ऐप पर स्विच करने से चैट पर लिखा अधूरा मैसेज डिलीट हो जाता था।
WhatsApp ड्राफ्ट फीचर के आने से करोड़ों यूजर्स की मैसेज से जुड़ी यह बड़ी समस्या अब दूर हो गई है, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
अब मैसेज लिखते समय अगर आपका मैसेज चैट पर है तो भले ही आप कॉल उठा लें या दूसरे ऐप पर स्विच कर लें, आपका अधूरा मैसेज चैट में ड्राफ्ट हो जाता है।
और पढ़ें