WhatsApp ने इस बार यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इनमें मिस्ड कॉल मैसेज, नए स्टेटस स्टिकर, डेस्कटॉप के लिए मीडिया टैब और Meta AI के नए टूल शामिल हैं।
अब अगर कोई आपकी WhatsApp कॉल रिसीव नहीं करता, तो आप उसे तुरंत वॉइस या वीडियो नोट छोड़ सकते हैं। इससे अलग मैसेज भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी और बातचीत पहले से ज्यादा आसान हो जाएगी।
WhatsApp ने ग्रुप वीडियो कॉल को भी बेहतर किया है। अब कॉल के दौरान जो व्यक्ति बोल रहा होगा, उसका स्क्रीन ऑटोमेटिकली हाईलाइट हो जाएगा। इससे बातचीत समझने में ज्यादा आसानी होगी।
Meta AI को नए मॉडल Midjourney और Flux से अपग्रेड किया जा रहा है। अब AI किसी भी फोटो को एक छोटा सा एनिमेटेड वीडियो बना सकती है। आप इसे दोस्तों के साथ शेयर भी कर पाएंगे।
WhatsApp Desktop में एक नई मीडिया टैब जोड़ दी गई है। इसमें आपकी चैट के सारे डॉक्यूमेंट, फोटो और लिंक एक ही जगह दिखेंगे। इससे आपको पुरानी फाइलें ढूंढने में आसानी होगी।
स्टेटस में नए इंटरएक्टिव स्टिकर्स जैसे म्यूजिक लिरिक्स, सवाल-जवाब और कई नए क्रिएटिव एलिमेंट जोड़ दिए गए हैं। वहीं चैनल में अब एडमिन मेंबर्स से सवाल पूछ सकेंगे और तुरंत रिप्लाई पा सकेंगे।