जाने WhatsApp के छिपे फीचर्स जो बदल देंगे आपका यूज करने का तरीका
ऐप में मौजूद चैट लॉक फीचर आपको अपनी प्राइवेट बातचीत को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के पीछे छुपाने की सुविधा देता है। चाहें तो इन्हें सीक्रेट कोड से पूरी तरह हाइड भी कर सकते हैं।
लंबी चैट लिस्ट में भटकने की जरूरत नहीं। आप तीन चैट्स को पिन कर सकते हैं, ताकि वे हर बार सबसे ऊपर दिखाई दें।
खुद को मैसेज भेजने का फीचर मिनी पर्सनल नोटबुक जैसा है। इसमें आप नोट्स, लिंक्स, डॉक्यूमेंट और फोटो एक जगह सेव कर सकते हैं।
खुद को भेजी गई फाइलें और नोट्स ऑटोमैटिक सभी प्लेटफॉर्म पर सिंक हो जाते हैं, जिससे आसानी से कभी भी एक्सेस कर सकते हैं।
चाहे लॉक चैट हो या हाइड चैट। आप अपनी जरूरत के हिसाब से बातचीत को पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं। आपकी प्राइवेसी पर किसी की नजर नहीं पड़ सकती।
ये हिडन फीचर्स न सिर्फ आपका समय बचाते हैं, बल्कि ऐप का इस्तेमाल और मजेदार भी बनाते हैं। स्मार्ट यूजर्स के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं।