WhatsApp में आया AI और कॉलिंग फीचर

Conversations 2025 इवेंट में WhatsApp ने AI और कॉलिंग जैसे नए फीचर्स पेश किए हैं, जिससे ब्रांड्स सीधे यूजर्स से जुड़ सकें।

WhatsApp अब Facebook और Instagram जैसा अनुभव देने लगा है। इसके लिए Meta AI, Channels और Status जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

AI चैटबॉट यूजर्स से बात करेगा, सवालों के जवाब देगा और प्रोडक्ट्स की सिफारिश भी करेगा। यहां तक कि यूजर्स चैट में ही शॉपिंग कर सकेंगे।

WhatsApp पर अब यूजर्स सिर्फ चैट नहीं, बल्कि कॉल और वॉयस मैसेज भी कर सकेंगे और बिजनेस से जुड़ सकेंगे।

इसका फायदा हेल्थ क्लिनिक जैसे ब्रांड्स को होगा, जो यूजर्स से सीधे संपर्क में रहना चाहते हैं।