whatsapp अब चैट सुरक्षित नहीं? एक्सपर्ट ने बताया रिस्क

साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि WhatsApp पर मैसेज ट्रांसमिट होते समय एन्क्रिप्टेड रहते हैं, लेकिन डिवाइस पर आने के बाद ये पूरी तरह सुरक्षित नहीं रहते।

डेमो iOS 16 pro पर किया गया, जिसमें दिखा कि डिवाइस में स्टोर किए गए चैट और मीडिया को एक्सेस किया जा सकता है। मैसेज टाइमलाइन भी सेव रहती है।

अगर डिवाइस अनब्लॉक या डिक्रिप्ट हो जाए तो फॉरेंसिक टूल के जरिए चैट, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और वॉइस नोट्स तक एक्सेस किए जा सकते हैं।

डेमो में यह भी सामने आया कि डिलीट की हुई चैट हिस्ट्री भी रिकवर की जा सकती है, भले ही डिवाइस हाई सिक्योरिटी वाला हो।

यह खुलासा WhatsApp के End-to-end encryption और मैसेज सेफ्टी के दावों पर सवाल उठाता है। मैसेज सुरक्षित होने के बावजूद डिवाइस एक्सेस होने पर ये खतरे में पड़ सकते हैं।

आम यूजर्स को अपनी संवेदनशील जानकारी साझा करते समय सावधान रहना चाहिए। डिवाइस पर पहुंच चुकी जानकारी एक्सेस हो सकती है, जिससे निजी या आर्थिक नुकसान हो सकता है।