WhatsApp कॉल रिकॉर्डिंग, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये ट्रिक!
WhatsApp में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर नहीं है, लेकिन Android यूजर्स एक इनबिल्ट ऑप्शन से बड़ी आसानी से कॉल सेव कर सकते हैं।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यूजर की प्राइवेसी बचाने के लिए है। इसलिए ऐप में कॉल रिकॉर्डिंग का कोई बटन नहीं मिलता।
Android यूजर्स बस फोन के Quick Settings में जाएं और Screen Record या Screen Capture को चालू करें। कोई थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं।
यूजर बेहतर ऑडियो के लिए इस छोटी ट्रिक अपना सकते हैं। रिकॉर्डिंग के दौरान कॉल को स्पीकर मोड पर रखें। आवाज ज्यादा साफ और क्लियर सेव होगी।
iOS स्क्रीन रिकॉर्डर WhatsApp कॉल की आवाज कैप्चर नहीं करता। Apple की सिक्योरिटी पॉलिसी इस फीचर को ब्लॉक कर देती है।
कॉल रिकॉर्ड करने से पहले दूसरे व्यक्ति को बताना जरूरी है। कई जगह बिना अनुमति रिकॉर्डिंग गैरकानूनी है। सोच-समझकर इस्तेमाल करें।
और पढ़ें...