WhatsApp Blue Tick पाने का मौका! जानें अप्लाई करने का तरीका

क्या आप भी सोच रहे हैं कि WhatsApp पर ब्लू टिक कैसे मिलता है? बता दें कि यह सिर्फ बिजनेस अकाउंट्स के लिए उपलब्ध है।

यह ब्लू टिक आपके बिजनेस नाम के आगे दिखाई देता है और ग्राहकों को बताता है कि आपका अकाउंट असली है, जिससे भरोसा और विश्वसनीयता बढ़ती है।

अगर आप एक बिजनेस चलाते हैं और इस टिक के जरिए पहचान बनाना चाहते हैं, तो आपको WhatsApp Business ऐप और Meta Verified सब्सक्रिप्शन के जरिए अप्लाई करना होगा।

WhatsApp पर ब्लू टिक पाना चाहते हैं, तो WhatsApp Business ऐप खोलें। फिर Settings में जाएं, वहां से Tools ऑप्शन चुनें। इसके बाद Meta Verified पर टैप करें और प्रोसेस को पूरा करें।

अपनी पसंद का सब्सक्रिप्शन पैकेज चुनें और पेमेंट पूरा करें। इसके बाद आपको ब्लू टिक मिल जाएगा।