WhatsApp में ऐड हुआ नया फीचर, वॉयस मैसेज भी पढ़ सकेंगे
WhatsApp ने भारत में अपने यूजर्स के लिए वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर रोल आउट करना शुरू किया है। इस फीचर की घोषणा नवंबर 2024 में की गई थी।
यह फीचर खास तौर पर तब काम आएगा जब यूजर शोरगुल वाले माहौल में हों या मल्टीटास्किंग कर रहे हों और वॉयस मैसेज सुनना संभव न हो।
WhatsApp का यह फीचर पूरी तरह से ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग के जरिए काम करता है, जो वॉयस मैसेज और उसके ट्रांसक्रिप्ट को पूरी तरह से प्राइवेट रखता है।
WhatsApp का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया डिवाइस पर स्थानीय रूप से होती है और कंपनी को इन मैसेज या ट्रांसक्रिप्शन तक कोई एक्सेस नहीं मिलेगा।
यह फीचर अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली और रूसी भाषाओं में वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब कर सकता है। हालांकि, अभी हिंदी भाषा के लिए कोई आधिकारिक सपोर्ट नहीं है।