WhatsApp के 5 सीक्रेट फीचर्स जानते हैं आप?

WhatsApp अब फोटो और वीडियो को हमेशा HD क्वालिटी में भेजने का विकल्प देता है। Settings फिर Storage and Data फिर Media Upload Quality में जाकर HD को डिफॉल्ट सेट किया जा सकता है।

WhatsApp अब Passkey सपोर्ट करता है। इसमें फेस या फिंगरप्रिंट ही आपकी पहचान होगी। बिना बायोमेट्रिक आईडी के ऐप नहीं खुल सकेगा। इसे Settings के  Account में Passkeys में ऑन किया जा सकता है।

WhatsApp में अब Chat Backup को End-to-end encrypted  किया जा सकता है। इससे आपकी चैट पूरी तरह सुरक्षित रहती है और कोई भी थर्ड पार्टी इसे एक्सेस नहीं कर सकता।

WhatsApp ने मल्टी-अकाउंट फीचर Android यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया है। Settings में जाएं और नाम के बगल + आइकन पर टैप करें। कुछ स्टेप्स फॉलो करें और दूसरा अकाउंट बिना किसी एक्स्ट्रा ऐप के तैयार हो जाएगा।

अब किसी मैसेज को दूसरी भाषा में पढ़ने के लिए अलग ऐप खोलने की जरूरत नहीं। मैसेज को लंबा दबाएं, More चुनें और Translate पर टैप करें। ऑटो-ट्रांसलेशन भी ऑन किया जा सकता है।

Meta AI का Message Summaries फीचर ग्रुप चैट का छोटा और क्लियर सारांश बनाता है। Unread मैसेज होने पर Summarise Privately का विकल्प दिखेगा। यह फीचर फोन में ही प्रोसेस होता है।